खागा नगर के कन्हैया आटो मोबाईल्स में आज शुक्रवार को किसान मेला में फाइनेन्स व स्कार्ट पावरट्रैक ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में किसानों को दीगयी जानकारी

खागा नगर के कन्हैया आटो मोबाईल्स में आज शुक्रवार को किसान मेला में फाइनेन्स व स्कार्ट पावरट्रैक ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में किसानों को दीगयी जानकारी खागा - नगर के नवबस्ता रोड स्तिथ कन्हैया आटो मोबाइल्स मे आज शुक्रवार को एक किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमे स्कार्ट पावरट्रैक ट्रैक्टर के एरिया मैनेजर के द्वारा ट्रैक्टर के नए फीचर्स व उसकी बचत के बारे मे किसानों को बेहतर जानकारी दीगयी! वहीं आटो मोबाइल्स के प्रोपोराटर ने बताया हमारे यहां ट्रैक्टर का फाइनन्स क़ी बवस्था व सर्विस एवं ओरिजनल पार्ट्स हर समय उपलब्ध है और इस समय एक अफर कंपनी की तरफ से एक मेगा लक़ीड्रा भी रखा गया गया जो 2 जनवरी से 15 फ़रवरी तक चलेगा जिसका ड्रा 20 फ़रवरी को ऑनलाइन किया जायेगा जिसमे ट्रैक्टर, मारुती कार, बाइक,एलीडी टीवी, स्मार्ट फोन, ग्रीजर, वाशिंग मशीन,जूसर मिक्सर, डिनर सेट, वाटर बाटल सहित इनाम निकलेगें इस सम्मेलन मे क्षेत्र के काफ़ी किसान मौजूद रहे!