Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur१० दिन पहले

गिरिवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ सुलतानपुर। बल्दीराय

गिरिवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के डीह गांव में गिरिवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान निर्मल सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को 11 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता का आयोजन कमेटी अध्यक्ष आशीष सिंह, एडवोकेट आयुष प्रताप सिंह,मास्टर हरिभान सिंह, अटल सिंह, निखिल तिवारी व अभिषेक यादव के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका गोली दादा और वाजिद अली ने निभाई।उद्घाटन मुकाबला पाण्डेय बाबा डीह और नाथ बाबा सिंदुरापुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाण्डेय बाबा डीह की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाथ बाबा सिंदुरापुर की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 69 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। शानदार प्रदर्शन के लिए आयुष प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मुख्य अतिथि निर्मल सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और उनमें अनुशासन व टीम भावना का विकास करते हैं।प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

1000 likes
0 comments0 shares