Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpurलगभग १ घंटा पहले

बीएसएफ में चयन से तामा गांव गौरवान्वित, पूरे हैसर क्षेत्र में जश्न

बीएसएफ में चयन से तामा गांव गौरवान्वित, पूरे हैसर क्षेत्र में जश्न

बीएसएफ में चयन से तामा गांव गौरवान्वित, पूरे हैसर क्षेत्र में जश्न का माहौल हैंसर बाजार बांसगांव संदेश।। हैसर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तामा के लिए यह क्षण गर्व, सम्मान और खुशी से भरा हुआ है। गांव के होनहार बेटे सतीश गौड़का सीमा सुरक्षा बल (BSF) में चयन होने से न सिर्फ तामा गांव बल्कि पूरे हैसर ब्लॉक और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। साधारण परिवार से निकलकर असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले सतीश गौड़ की इस सफलता को लोग देशभक्ति, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम बता रहे हैं। जैसे ही उनके चयन की खबर गांव में पहुंची, बधाइयों का तांता लग गया और लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। सतीश गौड़ क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता, वरिष्ठ समाजसेवी एवं हैसर ब्लॉक के वार्ड नंबर 25 से जिला पंचायत सदस्य राहुल गौड़के भांजे हैं। राहुल गौड़अपनी सरल छवि, जनसेवा और हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहने के लिए पूरे क्षेत्र में सम्मान के साथ जाने जाते हैं। भांजे की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने राहुल गौड़ को भी शुभकामनाएं दीं और इसे पूरे इलाके की उपलब्धि बताया। क्षेत्र के बुजुर्गों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सतीश गौड़ की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी और गांव के अन्य युवाओं को भी सेना व अर्धसैनिक बलों में जाने का हौसला देगी। आज तामा गांव का हर व्यक्ति स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सतीश गौड़ के चयन ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। पूरा क्षेत्र सतीश गौड़ के उज्ज्वल भविष्य, सफल सेवा और देश के प्रति समर्पण की कामना कर रहा है।

0 likes
0 comments0 shares