Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur८ दिन पहले

नए साल 2026 के संकल्प के साथ गोरखपुर पुलिस ने चलाया स्वच्छता

नए साल 2026 के संकल्प के साथ गोरखपुर पुलिस ने चलाया स्वच्छता

नए साल 2026 के संकल्प के साथ गोरखपुर पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान, “स्वच्छ गोरखपुर–स्वच्छ उत्तर प्रदेश” का दिया संदेश गोरखपुर। नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत के साथ जनपद गोरखपुर में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु रविवार को व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। “नए साल 2026 का संकल्प – स्वच्छ गोरखपुर, स्वच्छ उत्तर प्रदेश” के तहत आयोजित इस अभियान में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन ने किया। उनके साथ पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज गोरखपुर एस. चनप्पा, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर तथा पीएसी कमांडेंट गोरखपुर भी मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा विन्ध्यावासिनी पार्क एवं दिग्विजयनाथ पार्क में साफ-सफाई की गई और लोगों को अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल किसी विशेष दिन या अभियान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे दैनिक जीवन की आदत बनाना आवश्यक है। स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि शहर की सुंदरता और पहचान भी निखरती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग करें। सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक नार्थ ज्ञानेन्द्र, क्षेत्राधिकारी कैण्ट योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज अनुराग सिंह सहित नव-नियुक्त पुलिस प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षुओं द्वारा श्रमदान कर यह संदेश दिया गया कि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी द्वारा हर्बट बंधा क्षेत्र में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दिनेश कुमार द्वारा गोरखनाथ मंदिर मेला परिसर में अलग-अलग स्वच्छता अभियान चलाए गए। इन अभियानों में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे और साफ-सफाई में सहयोग किया। पुलिस प्रशासन की इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहा और स्वच्छ गोरखपुर के निर्माण में सहयोग का भरोसा जताया। यह स्वच्छता अभियान नए वर्ष में समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ।

701 likes
0 comments0 shares