Bansgaon Sandesh
Login
Khushboo Singh
Siwan१ मिनट से कम पहले

चंद्रिका पावर यूनिट में इथेनॉल उत्पादन की शुरुआत, पहला टैंकर सफलतापूर्वक रवाना

चंद्रिका पावर यूनिट में इथेनॉल उत्पादन की शुरुआत, पहला टैंकर सफलतापूर्वक रवाना

बिहार।बिहार में औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यूनिट चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड में इथेनॉल उत्पादन की औपचारिक शुरुआत हो गई है। हाल ही में सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस यूनिट का टेकओवर किया गया था, जिसके बाद अब यहां व्यावसायिक स्तर पर इथेनॉल उत्पादन आरंभ कर दिया गया है। इस क्रम में प्लांट से पहला इथेनॉल टैंकर सफलतापूर्वक भरकर रवाना किया गया। इथेनॉल उत्पादन की शुरुआत से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं, वहीं किसानों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। यह यूनिट पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है, जहां बायो-फ्यूल आधारित पावर जेनरेशन के माध्यम से प्लांट की स्वयं की बिजली आवश्यकता पूरी की जा रही है। उत्पादन प्रारंभ होने के अवसर पर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल स्वयं उपस्थित रहे और उनकी देखरेख में इथेनॉल की भराई एवं प्रेषण की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्लांट हेड श्री अनुपम मिश्रा, टेक्निकल हेड श्री उदय द्विवेदी, अकाउंट हेड श्री हरे राम मिश्रा, स्टोर हेड श्री मनीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस उपलब्धि को टीमवर्क, तकनीकी दक्षता और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताया।

0 likes
0 comments0 shares