Bansgaon Sandesh
Login
Satya Narayan
Gorakhpur७ दिन पहले

पीयम श्री विद्यालय के पांच छात्र-छात्राएं श्रेस्ठा योजना में चयनित भीटी रॉवत

पीयम श्री विद्यालय के पांच छात्र-छात्राएं श्रेस्ठा योजना में चयनित भीटी रॉवत -(बाँसगाव संदेश) पीएम श्री कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरीडांड़ के पांच छात्र-छात्राओं ने भारत सरकार की श्रेस्ठा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल की है। चयनित विद्यार्थियों में आदित्य (रैंक 383), मीमांशी (815), आयुष (824), अवनीश (1137) तथा निधि (V1615) शामिल हैं। सभी छात्र कक्षा आठ के हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय ने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों के लिए है। चयनित छात्र-छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा, जहां सभी शैक्षणिक व आवासीय सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। विद्यालय परिवार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

600 likes
0 comments0 shares