Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Lucknow१० दिन पहले

प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज 5 जनवरी

प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। राजधानी लखनऊ लगातार घने कोहरे की चपेट में है, दृश्यता बेहद कम हो गई है और ठंड का असर जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आदेश ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें और ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।

900 likes
0 comments0 shares