Bansgaon Sandesh
Login
R
Gorakhpur७ दिन पहले

अवैध रूप से संचालित हास्पिटल का बोर्ड हटा, संचालक फरार पीपीगंज गोरखपुर।

अवैध रूप से संचालित हास्पिटल का बोर्ड हटा, संचालक फरार पीपीगंज गोरखपुर।

अवैध रूप से संचालित हास्पिटल का बोर्ड हटा, संचालक फरार पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के भगवानपुर स्थित अवैध हास्पिटल में शुक्रवार को भरवल निवासी एक 75 वर्षीय वृद्ध की अचानक हुई मौत से परिजनों ने हो हल्ला मचाकर तोड़फोड़ किया था। जिसको लेकर पूछताछ के लिए डाक्टर को पुलिस थाने ले गई थी। परिजनों के तहरीर न देने पर पुलिस आगे की कार्यवाही नहीं की। जबकि नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह व एडिशनल सीएमओ डा के एन बर्नवाल और सीएचसी अधीक्षक डा विनोद वर्मा ने हास्पिटल संचालक व किसी कर्मचारी के न होने पर संयुक्त रुप से हास्पिटल पर नोटिस चस्पा किया था। नोटिस में तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया था। तीन दिन बीतने के बाद नोटिस का जबाब नहीं दिया गया बल्कि हास्पिटल पर लगे बोर्ड को हटा दिया गया। सूत्रों के अनुसार मेडिकल स्टोर के आंड में हास्पिटल संचालित किया जा रहा था। हास्पिटल संचालक बंद कर मौके से फरार है। सूत्रों के अनुसार हास्पिटल संचालक सिद्धार्थ नगर जिले के किसी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत हैं। बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था और अवैध रूप संचालित हास्पिटलों के संचालकों का नेटवर्क है जो मरीजों को बहला फुसलाकर झोला छाप डाक्टर कमीशन के चक्कर में लाते हैं। और गरीबों के मजबूरी का फायदा उठाकर धनादोहन करते हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैम्पियरगंज के अधीक्षक डा विनोद वर्मा ने बताया कि नोटिस का जबाब नहीं मिला है। मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। निर्देश मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

600 likes
0 comments11 shares