Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur४ दिन पहले

सुल्तानपुर अतिक्रमण पर नगर पालिका का कड़ा प्रहार,जुर्माने संग सामान जब्त।नगर पालिका

सुल्तानपुर अतिक्रमण पर नगर पालिका का कड़ा प्रहार,जुर्माने संग सामान जब्त।नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क,नालियों और पटरियों को खाली कराया। अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज के नेतृत्व में चेतावनी की अनदेखी करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और अतिक्रमण का सामान जब्त कर लिया गया।ईओ लालचंद सरोज खुद मौके पर मौजूद रहे और टीम को निर्देश देते हुए सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटवाया।नगर पालिका का कहना है कि कार्रवाई का मकसद यातायात व्यवस्था दुरुस्त करना और नालियों की सफाई में आ रही बाधाओं को दूर करना है।प्रशासन ने साफ किया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा,नियम तोड़ने वालों पर और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में कार्रवाई को लेकर हलचल तेज है।

400 likes
0 comments0 shares