बभनगवां में भीम भवन युवा संगठन का सराहनीय प्रयास,सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे
बभनगवां में भीम भवन युवा संगठन का सराहनीय प्रयास,सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल सुलतानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बभनगवां में भीम भवन युवा संगठन गरीब कल्याण समिति की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शहजाद अहमद ने शिरकत की और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।कड़ाके की ठंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों को कंबल प्रदान कर राहत पहुंचाई गई। मुख्य अतिथि शहजाद अहमद ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सेवा ही सच्ची राजनीति है और ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक सौहार्द व मानवता को बल मिलता है।कार्यक्रम के आयोजक इंद्रजीत बौद्ध, सुरेश कुमार गौतम, सुल्तान खान, अमरीश कांत गौतम, सज्जाद रहमान, अनिल गौतम, सूरज प्रताप बौद्ध, मुन्ना सिंह, गंगा राम बौद्ध, हनुमंत बौद्ध, सुरकेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।