शीतलहर व घने कोहरे के चलते गोरखपुर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में
शीतलहर व घने कोहरे के चलते गोरखपुर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 3 से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित गोरखपुर। प्रदेश में लगातार पड़ रही शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए गोरखपुर जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक, गोरखपुर डॉ. अमर कान्त सिंह द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्व-वित्त पोषित एवं अन्य समस्त बोर्ड (हाईस्कूल/इंटरमीडिएट) के विद्यालयों में दिनांक 03 जनवरी 2026 से 05 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के शिक्षक प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार समय से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभागीय कार्यों, प्री-बोर्ड परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक/प्रशासनिक कार्यों का संपादन सुनिश्चित करेंगे। अचानक बढ़ी ठंड और कोहरे के कारण लिए गए इस निर्णय से छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। शिक्षा विभाग ने मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखने की बात भी कही है।