Bansgaon Sandesh
Login
Kailash Bihari
Sonbhadraलगभग २ घंटे पहले

तेल माफिया पर सोनभद्र,पुलिस का बड़ा प्रहार

तेल माफिया पर सोनभद्र,पुलिस का बड़ा प्रहार

"तेल माफिया पर सोनभद्र* *पुलिस का बड़ा प्रहार* *SP सोनभद्र के निर्देशन में अवैध तेल कालाबजारी के खिलाफ “डबल एक्शन”* *चोपन व अनपरा में एक ही दिन ताबड़तोड़ छापेमारी, नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल व उपकरण बरामद।* जनपद सोनभद्र में अवैध तेल कालाबजारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनहित में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अवैध तेल कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में दिनांक 14.01.2026 को सोनभद्र पुलिस द्वारा दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ सुनियोजित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध तेल कालाबजारी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है। *सोनभद्र पुलिस स्पष्ट करती है कि अवैध कारोबार, कालाबजारी एवं जनविरोधी गतिविधियों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।*

0 likes
0 comments0 shares