Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpur५ दिन पहले

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही: 5 लोगों को रौंदा, 2 की मौत,नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही: 5 लोगों को रौंदा, 2 की मौत,नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र अंतर्गत सिक्टौर के पास रामपुर चौराहे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने सड़क किनारे टहल रहे व खड़े 5 से 6 लोगों को रौंद दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक राहगीर और स्कॉर्पियो का चालक शामिल बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय रामपुर चौराहे के पास सड़क किनारे एक दुकान के पास कई लोग खड़े थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने पहले सड़क किनारे स्थित गुमटी को जोरदार टक्कर मारी, फिर नियंत्रण खोते हुए आसपास खड़े लोगों को कुचलती चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोग इधर-उधर गिर पड़े और पूरा चौराहा चीख-पुकार से गूंज उठा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने स्कॉर्पियो में सवार एक युवक को पकड़कर पिटाई कर दी और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। बताया गया कि वाहन में दो लोग सवार थे, जिन्हें भी चोटें आई हैं। स्कॉर्पियो से शराब की बोतलें और गिलास बरामद होने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन शराब के नशे में तेज रफ्तार से चलाया जा रहा था, जिससे चालक का नियंत्रण बिगड़ा और यह भयावह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही एम्स थाने की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर उसे सड़क पर ही पलट दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मौके को नियंत्रित कर भीड़ को शांत कराया। इस संबंध में सीओ कैंट योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

401 likes
0 comments0 shares