Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur११ दिन पहले

सुलतानपुर थाना कूरेभार क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पुलिस

सुलतानपुर थाना कूरेभार क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम थाना कूरेभार क्षेत्र के एक गांव में युवती की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की तहरीर पर दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीमों को तत्काल आरोपियों की तलाश में लगाया गया, जिसमें एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दूसरा फरार चल रहा था।बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि फरार मुख्य अभियुक्त धनजई मोड़ की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सीएचसी कूरेभार में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

1100 likes
0 comments0 shares