डाला (सोनभद्र)। नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक बरात घर निर्माण को मिली मंजूरी

डाला (सोनभद्र)। नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक बारात घर का निर्माण होगा। नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी के प्रयासों से यह स्वीकृति मिली है। सामुदायिक बारात घर का निर्माण कार्य से संबंधित विभागीय आवश्यक कार्यवाई पूर्ण होने के बाद कार्यदाई संस्था के द्वारा जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा , इसके लिए डाला ओबरा संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे स्थित एम० आर०एफ० के बगल मे सरकारी भूमि को चुना गया है। नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत में अभी तक कोई बारात घर नहीं था। इससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को शादी-विवाह के लिए किराए के भवन लेने पड़ते थे। इस परियोजना में बारात घर का निर्माण आधुनिक मॉडल में होगा जिसके साथ साथ पूरे परिसर का सुंदरीकरण कराया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्षा और अधिशासी अधिकारी ने जमीन चिह्नित कर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था ।जिलाधिकारी ने इसे संस्तुति के साथ शासन को भेज दिया जिस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए मंजूरी दे दी है। बारात घर के निर्माण मंजूरी मिलने पर अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश शासन सहित डीएम सोनभद व जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। यह निर्माण कार्य नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के निवासियों को विशेषकर गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत मिलेगी। नगर क्षेत्र में बारात घर निर्माण की मंजूरी मिलने पर नगरवासियों में खुशी व्याप्त है।