पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की देवरिया जेल में तबीयत बिगड़ी, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

देवरिया। बांसगांव संदेश देवरिया जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रात करीब दो बजे उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान चिकित्सकों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। फिलहाल उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अमिताभ ठाकुर धोखाधड़ी के एक मामले में 10 दिसंबर से न्यायिक हिरासत में देवरिया जिला कारागार में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें शाम करीब 6:30 बजे वापस जेल लाया गया था। रात करीब 9:30 बजे उन्होंने भोजन किया। इसके बाद रात 12 बजे के आसपास अचानक उनके सीने में तेज दर्द और घबराहट की शिकायत शुरू हुई, जिसके बाद तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यदि आप चाहें तो इसमें रिपोर्टर का नाम, संक्षिप्त संस्करण या हेडिंग में थोड़ा बदलाव भी कर सकती हूँ।