Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur१२ दिन पहले

सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर चली गोली, पटीदार पर जानलेवा हमले का

सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर चली गोली, पटीदार पर जानलेवा हमले का

सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर चली गोली, पटीदार पर जानलेवा हमले का आरोप गोरखपुर। जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां समाजवादी पार्टी के नेता अमरेंद्र निषाद पर उनके ही पटीदार ने रिवाल्वर से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली सीने को छूते हुए निकल गई और अमरेंद्र निषाद बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र के खुटहन खास गांव की है। अमरेंद्र निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने घर के दरवाजे के पास खड़े थे। इसी दौरान बगल में रहने वाले बड़े पिता के लड़के ने घर के विवाद को लेकर अचानक उनके ऊपर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली सीधे उन्हें निशाना बनाकर चलाई गई, लेकिन किस्मत से वह सीने को छूते हुए निकल गई और उनकी जान बच गई। घटना के बाद अमरेंद्र निषाद ने शाम करीब 6 बजे गुलरिहा थाने पहुंचकर अपने पटीदार के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है। गौरतलब है कि अमरेंद्र निषाद पिपराइच विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता जमुना निषाद बहुजन समाज पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके थे और गोरखपुर में निषाद समाज के बड़े नेता माने जाते थे। कहा जाता है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चुनाव में कड़ी टक्कर दी थी। जमुना निषाद के निधन के बाद उनकी पत्नी राजमती निषाद पिपराइच से विधायक चुनी गई थीं, जिसके बाद अमरेंद्र निषाद को राजनीति में आगे बढ़ाया गया। दिनदहाड़े सपा नेता पर हुए इस जानलेवा हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1201 likes
0 comments2 shares